एमडी पब्लिक स्कूल, कनखल में हरेला पर्व पर आयोजित हरित पखवाड़े का हुआ समापन…
हरिद्वार। सोमवार को एमडी पब्लिक स्कूल, कृष्णा नगर, कनखल में हरेला पर्व पर आयोजित हरित पखवाड़े का समापन हुआ। 18 तारीख से आरंभ हुए पखवाड़े में अध्यापिकाओं व प्रबंधन द्वारा छात्रों को पर्यावरण संबंधी जानकारी दी गई, जिसमें चित्र कला, नाटक, स्लोगन, वैज्ञानिक महत्व द्वारा प्रकाश डाला गया, अंतिम दिवस पर पौधा रोपण करते हुए समापन किया गया।
प्रधानाध्यापिका आशा शर्मा ने छात्रों व अध्यापिकाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी ने उपयोगी जानकारी देने का कार्य किया है जिसको शत-प्रतिशत छात्रों ने उत्साह से ग्रहण किया, उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला की आज पूरी दुनिया में धूम है।
स्कूल प्रशासक अमित शर्मा ने बताया कि छात्रों द्वारा विद्यालय सहित अपने घरों में भी औषधीय वनस्पति लगाने का कार्य किया गया है, साथ ही कार्बन उत्सर्जन, ओजोन परत घटन, तापमान वृद्धि जैसे विषयों पर भी टिप्स दिए गए हैं, अध्यापिका शालिनी जेटली ने पर्यावरण मित्र बनने के लिए छात्रों को प्रशिक्षित किया।
इस अवसर पर शिक्षिका ऋतु, नीलम, आशा, डिंपल, रीना, प्रीति, ज्योति, संतोष, अनु आदि सहित उपमन्यु, उदय, गार्गी, विशाल, प्रांजल, अतुल, नमन प्रीत, वैभव भाटिया, रोहिणी, निखिल, कृष्णा, स्तुति, कान्हा, मयंक, सत्यम, अर्चना, यशविनी, सागर, वीर, रिशु भारती आदि छात्र-छात्राओं ने पखवाड़े में विशिष्ट स्थान प्राप्त किया।