अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न…
हरिद्वार। हरिद्वार के गीता भवन धर्मशाला में अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की दो दिवसीय 22 जुलाई व 23 जुलाई 2023 कार्यकारणी बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी और श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, वीरेश शांडिल्य विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष व भागवताचार्य श्री पवन किशन शात्री, महंत रुद्रानंद महाराज तथा श्रीमति मृदुला कालिया भटनागर लेखिका ने बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। बैठक में सनातन धर्म के संरक्षण संवर्धन और प्रचार प्रसार पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यकारणी में पुरानी कार्यकारणी को निरस्त करके पुनः नव नियुक्त कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से पुनः बाबा नंद किशोर मिश्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा डॉ. निलेंद्र गौतम को राष्ट्रीय महामंत्री, दीपक वशिष्ठ को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, योगी जयनाथ को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और महंत ऐश्वर्यनाथ को उत्तराखंड का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा नंद किशोर मिश्रा ने कहा कि आज देश में जिहाद बढ़ता जा रहा है जिसका कारण है कि हम हिंदुओं द्वारा सनातन संस्कार को सही ढंग से अंगीकार नही कर पाना है क्योंकि मनुष्य की प्रवृत्ति है कि यदि संस्कार हमसे दूर होगा तो विकार प्रवेश करेगा ।
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर उन्होंने कहा कि सीमा हैदर द्वारा कानूनी प्रक्रिया का पालन न करना और भारत में प्रवेश कर आना एक बहुत बड़ा षड्यंत्र हो सकता है, भारत सरकार द्वारा इसकी गहन जांच होनी चाहिए। बिना गहन जांच किए उसे भारत को बिलकुल भी स्वीकार नहीं करना चाहिए। भारत कोई धर्मशाला नहीं है कि कोई भी विदेशी यहां रहने के लिए कानून तोड़ कर आ जाए और भारत सरकार उसे रहने दे, यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नही है।
कार्यक्रम में श्री अखंड परशुराम अखाड़े में शस्त्र विद्या सीख रहे बच्चों ने प्रदर्शन करके सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सभी बच्चो को नकद इनाम भी किया।
इस दौरान बाबा सत्यवृता नंद, विनोद नागर, आशीष भदौरिया, अमर सिंह, विजय निषाद समेत 50सौ स्वयं सेवक मौजूद रहे।