विडंबना। जान हथेली पर रखकर नदी पार करते स्कूल के छात्र-छात्राएं, देखें वीडियो…
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के इस जनपद से बहुत ही डरावनी तस्वीर सामने आ रही हैं। स्कूली बच्चे जान हथेली पर रखकर नदी पार करने को मजबूर हैं यह ऐसा पहली बार नहीं कर रहे हैं हर बरसात के मौसम में इन्हें इस तरह ही जान हथेली पर रखकर स्कूल जाना पड़ता है।
यह तस्वीर पिथौरागढ़ जनपद की है। खास बात यह है कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने आदर्श गांव के रूप में इस सूपी गांव को गोद लिया हुआ है, लेकिन सांसद महोदय गांव को गोद लेकर शायद भूल गए हैं कि इस गांव की तस्वीर बदलने की बजाय हालात और खराब हो गए हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे रोज खतरों से खेल कर नदी पार करते हैं और स्कूल जाते हैं। लोगों का कहना है कि सांसद महोदय ने इस गांव को गोद तो जरूर लिया है लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह भूल गए हैं।