सकल जैन समाज हरिद्वार ने शांति मार्च निकालकर, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन…
हरिद्वार। गुरुवार को सकल जैन समाज हरिद्वार के सम्भारन्त नागरिकों द्वारा शांति मार्च निकालकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, आईएएस हरिद्वार को सौंपा गया। जानकारी देते हुए जैन समाज के संयोजक संदीप जैन ने बताया कि विगत दिनों कर्नाटक राज्य के बेलगाम जिले में एक जैन संत आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज की नृशंस हत्या कर दी गई थी। जैन संत जो किसी से भी ना राग रखते हैं ना द्वेष केवल अपनी साधना में ही लीन रहते हैं। उनके साथ ऐसा जघन्य कांड होना जैन समाज के लिए अत्यंत हृदय विदारक व चिंता का विषय है ऐसी घटना सदियों में भी सुनने में भी नहीं आई है।
ज्ञापन के माध्यम से जैन समाज हरिद्वार ने केंद्र व कर्नाटक राज्य सरकार से दोषियों को शीघ्र अति शीघ्र दंडित करने तथा साथ ही ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसे सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। इसके साथ ही जैन समाज के सम्भारन्त नागरिकों ने प्रशासन से सामंजस्य स्थापित कर इस विषय में एक प्रभावशाली कार्य योजना तैयार करने की मांग भी की।
ज्ञापन देने वालों में सतीश जैन, बालेश जैन, अनुज सिंह पार्षद, विनय पौधार, सीए अनिल जैन, संदीप जैन संयोजक, गिरीश जैन, विजय जैन, अश्वनी गर्ग, संजय जैन, ओमकार जैन, नितीश जैन, आदेश जैन, रजत जैन, सिद्धार्थ जैन, केशव जैन, समर्थ जैन, ईश्वर जैन, महेश जैन, रूपाली जैन, अर्चना जैन अशोक जैन, श्रेयांस जैन, जैन समाज की विदुषी महिलाएं आदि सम्मलित रहीं।