फिर नज़र आया खाकी में इंसान, हर की पैड़ी पुलिस ने लावारिस शव का कराया अंतिम संस्कार, जानिए मामला…
हरिद्वार। सामान्य तौर पर पुलिसकर्मियों पर गरिमा के विपरीत आचरण करने को लेकर सवाल उठते रहते हैं, लेकिन उत्तराखंड की मित्र पुलिस में अनेक ऐसे जांबाज पुलिसकर्मी हैं जो अपनी सकारात्मक कार्यप्रणाली से मित्र पुलिस की गरिमा को बढ़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कांवड़ मेले के दौरान हर की पैड़ी क्षेत्र में नजर आया।
कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि हर की पैड़ी के निकट होटल हेरिटेज के बाहर एक अनजान व्यक्ति काफी समय से रह रहा था। बीती रात तबीयत खराब होने पर उसकी मृत्यु हो गई आसपास के लोगों ने इस बारे में हर की पैड़ी चौकी पर पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी आनंद मेहरा और सिपाही मुकेश डिमरी मौके पर पहुंचे।
दोनों ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद हिंदू रीति रिवाज से मृतक के शव का अंतिम संस्कार कराया। हर की पैड़ी चौकी की पुलिस इससे पहले भी कई बार अपनी कार्यप्रणाली से प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की खाकी में इंसान की परिकल्पना को साकार कर चुकी है। उनकी कार्यप्रणाली की हर तरफ सराहना हो रही है।