बारिश से कोटद्वार में बड़ा नुकसान। मालन नदी का पुल टूटा, देखें वीडियो…
-सुधांशु /कोटद्वार
कोटद्वार। कल बुधवार रात से ही कोटद्वार में बारिश लगी हुई है जिसके चलते तमाम नदिया उफान पर है वही कोटद्वार नगर से भाभर क्षेत्र क़ो जोड़ने वाला मालन नदी पर बना पुल नदी के तेज़ बहाव के चलते बीच से ढह गया है जिससे की यातायात पूर्णतः बंद हो चूका है.. सूचना मिलने पर मोके पर विधानसभा अध्यक्ष /स्थानीय विधायक ऋतू खंडूरी भी पहुंची जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त पुल का निरिक्षण किया साथ ही मीडिया से बात करते हुए कहा की ये वक़्त आरोप प्रत्यारोप का नहीं ह इस समय मेरी प्राथमिकता है की आवाजही जल्द से जल्द शुरू की जाये जिससे आम जन क़ो सुविधा मिल सके….
आपको बता दे की इस पुल का शिलान्यास 2007 मे किया था जो की 2010मे बन कर तैयार हो गया था….