हरिद्वार कांवड़ लेने पहुंचे शिव भक्तों की सेवा में लगा कनखल का ये दंपत्ति, जानिए, देखें वीडियो…
हरिद्वार / कनखल। हरिद्वार में भारी बरसात के बीच सावन के महीने में चलने वाली कांवड़ यात्रा निरंतर जारी है। शिवभक्त कांवड़ियों के उत्साह में बारिश की वजह से कोई फर्क नजर नहीं आ रहा है। अभी तक करीब ढाई करोड कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा चुके हैं।
हरिद्वार का एक दंपत्ति अपने परिवार और गुरुजनों के आशीर्वाद से इन शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा में लगे हैं। कनखल के प्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट भूपेंद्र कुमार और उनकी पत्नी पूर्व पार्षद सीमा देवी इन दिनों कांवड़ियों की सेवा में लगे हुए हैं, उनके द्वारा हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर लंगर चलाकर कांवड़ियों को नि:शुल्क भोजन प्रसाद वितरित किया जा रहा है। उनके इस सेवा कार्य में श्री रामकृष्ण सेवाश्रम कनखल द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग दिया जा रहा है। उनके निवेदन पर महाराज द्वारा एक एंबुलेंस और दो डॉक्टर भी कांवड़ियों की सेवा के लिए उपलब्ध कराएं हैं, साथ ही आज गुरुवार को हॉस्पिटल द्वारा पीने के शुद्ध पानी के लिए एक नल भी लगवाया गया है।
आज गुरुवार को श्री रामकृष्ण सेवाश्रम कनखल के सचिव श्री महाराज द्वारा दंपत्ति के साथ मिलकर कांवड़ियों की सेवा की गई। इस मौके पर भूपेंद्र कुमार ने बताया कि हर की पौड़ी से लेकर उनके द्वारा लगाए गए लंगर के बीच में कोई भी लंगर नहीं लगाया जा रहा है, जिसकी वजह से उनके लंगर में बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़िए प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बड़े अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज सहित संतों के आशीर्वाद और मित्र और परिवार के सहयोग से उन्होंने ये लंगर शुरू किया है जो कांवड़ यात्रा के दौरान तक जारी रहेगा।