गीता भवन ट्रस्ट सोसायटी की ओर से शिवभक्त कांवड़ियों के लिए किया जा रहा भंडारे का आयोजन, हजारों शिवभक्तों को कराया गया भोजन प्रसाद…
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के प्रसिद्ध आश्रम पावन धाम की संचालक गीता भवन ट्रस्ट सोसायटी की ओर से शिवभक्त कांवड़ियों के लिए प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में संस्था के महामंत्री सुनील गर्ग व कंट्रोलर ट्रस्टी अंशुल श्री कुंज के संयोजन में हजारों शिवभक्तों को भोजन प्रसाद कराया गया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि श्रवण मास भगवान शिव की उपासना का पवित्र महीना है। इसमें एक और जहां भगवान शंकर के पूजन अर्चन का महत्व है वहीं शिवभक्त कावंडियों की सेवा भी एक प्रकार की पूजा है जिससे भोले नाथ प्रसन्न होते हैं।
सुनील गर्ग व अंशुल श्री कुंज ने कहा कि गंगा जल लेकर सैकड़ों मील पैदल चलने वाले कावड़िएं साक्षात शिव रूप हैं। उनकी सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया की आगामी दिनों में भी संस्था द्वारा शिव भक्तों के लिए भंडारा जारी रहेगा।
इस अवसर पर स्वामी वेदांत प्रकाश सरस्वती, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक मनीष सामरिया, संस्था के उपाध्यक्ष रविंद्र सूद, डॉ भरत अग्रवाल, सचिव सुरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, योगेश गर्ग, मनविंदर सिंह सग्गू आदि भी उपस्थित थे।