समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने लंगर चलाकर की शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा, देखें वीडियो…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा अपने चरम काल में पहुंच गई है, कांवड़ यात्रा में भगवान शिव की भक्ति के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं। हरिद्वार से कांवड़ लेकर जा रहे शिवभक्त कांवड़िए भगवान शिव की भक्ति कर रहे हैं, वहीं कई लोग इन शिवभक्त भोलो की सेवा करके भगवान भोलेनाथ की भक्ति कर रहे हैं। हरिद्वार कनखल के प्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट भूपेंद्र कुमार ने आज बुधवार को अपने गुरुजन और परिवार के साथ दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर लंगर चलाकर कांवड़ियों की सेवा की, भूपेंद्र द्वारा चलाए गए लंगर में बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने लंगर चखा, भूपेंद्र कुमार कोरोना काल में भी गरीब और असहाय लोगों का नि:शुल्क अंतिम संस्कार और हजारों लोगों को कोरोना से बचाने के लिए घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का कैंप लगा चुके हैं, उनके द्वारा लगातार समाज सेवा के कार्य किए जाते रहते हैं, आज उनके द्वारा हाईवे पर लंगर चलाकर शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा की गई।
समाजसेवी एडवोकेट भूपेंद्र कुमार ने बताया की कांवड़ यात्रा के दौरान आज शिवभक्त (भोलो) की सेवा के लिए हमारे द्वारा आज लंगर राम कृष्ण मिशन हॉस्पिटल के पिछले गेट दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर शुरू किया गया है, जो भोले की इच्छा तक चलेगा। जिसमे बड़े अखाड़े के कोठारी महंत दामोदरदास महाराज, अशोक अग्रवाल, बबीता देवी, सत्य प्रकाश, पूर्व पार्षद सीमा देवी, मनोज, सुरेंद्र, जगत राम, दीपक गौरव, अमरनाथ, रामू, जगत, राम भट्ट, पंकज, निर्मल दास, हिमांशु चमोली आदि मौजूद रहे।