कांवड़ मेले में मिलावट खोर सक्रिय, खाद्य सुरक्षा विभाग ने सुबह-सवेरे पकड़ा करीब 08 क्विंटल मिलावटी पनीर, देखें वीडियो…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा में मिलावट खोर भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। मिलावटखोरों पर नकेल कसते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आज हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। विभाग को गोपनीय सूचना मिल रही थी कि मेले के दौरान बड़ी संख्या में मिलावटखोर सक्रिय हैं, जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर आर.एस. रावत और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम.एन. जोशी के नेतृत्व में टीम ने पूरी रात भर रैकी कर सुबह भूपतवाला में करीब 7-8 क्विंटल मिलावटी पनीर पकड़ा है, यह पनीर सहारनपुर से हरिद्वार ऋषिकेश सप्लाई के लिए लाया गया था, पनीर में बदबू आ रही थी जिसका सैंपल भी लिया गया है। प्राथमिक तौर पर की गई जांच में पनीर मानकों के विपरीत पाया गया, पनीर में बदबू आ रही थी, जिसके चलते उसे मौके पर नष्ट कर दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम.एन. जोशी ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ चलाया जा रहा यह अभियान जारी रहेगा।