एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था पहुंचे हरिद्वार, पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण कर हर की पैड़ी क्षेत्र में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा…
हरिद्वार। गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. वी. मुर्गेशन द्वारा हरिद्वार पहुंचकर सर्वप्रथम सीसीआर में पहुंचकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे जनपद के मेला क्षेत्र का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों से अब तक की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया गया साथ ही आगे मेले को सकुशल संपादन हेतु क्या करना है उसके संबंध में एसएसपी हरिद्वार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कांवड़ मेला ड्यूटी में अभी तक उत्कृष्ट कार्य करने वाली 11 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
पैदल हर की पैड़ी पहुंचकर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा हर की पैड़ी क्षेत्र एवं आसपास के घाटों चंडी चौक, शंकराचार्य चौक का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया जिन स्थानों पर कमी पाई गई उक्त हेतु संबंधित जोनल प्रभारियों को मौखिक रूप में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए। अनुपस्थित पाए जाने पर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया।
भ्रमण के दौरान ड्यूटी पर मौजूद रिक्रूट कांस्टेबलों एवं अन्य कर्मियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनकी समस्याओं एवं मेले के संबंध में कुछ फीडबैक भी लिया गया।
शिव भक्तों के स्वागत में अन्य अधिकारियों के साथ में नहर पटरी एवं हर की पैड़ी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।