रील्स बनाने के लिए हरिद्वार में युवक-युवती मांग रहे थे भीख, लोगों ने पकड़ा, हंगामा, देखें वीडियो…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते हुए भीख मांगना कुछ युवाओं को भारी पड़ गया। युवाओं की गतिविधि संदिग्ध लगने पर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और काफी हंगामा किया। हंगामे की सूचना पुलिस को भी दी गई हालांकि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
दरअसल हरिद्वार के पुराना रानीपुर मोड़ के पास दो नाबालिग लड़कियां दुकानों से भीख मांग रही थी। इसके अलावा दो लड़के भी फटे कपड़े पहन कर अलग-अलग दुकानों से भी मांग रहे थे। दुकानदारों को उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो उन्हें रोककर उनसे पूछताछ की गई। हालांकि उन्होंने दावा किया कि वे एक्टिंग स्कूल चलाते हैं और प्रैक्टिकल करने के लिए आज भीख मांगने का सीन शूट किया जा रहा है। मौके पर हंगामा होते देख वीडियो बना रहे लोगों ने माफी मांग कर अपना पीछा छुड़ाया और लोगों से भीख के रूप में लिए गए पैसे भी वापस किए।