पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा के जन्मदिवस पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने किए फलदार वृक्षारोपण…
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य में लगभग 22 वर्षों से रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर संघर्ष करते चले आ रहे आंदोलनकारी नेता, पूर्व मंडी अध्यक्ष लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के जन्मदिवस पर सार्वजनिक तौर पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सामाजिक कार्यकर्ता संजय चोपड़ा का जन्म दिवस सादगी के साथ मनाया। संयुक्त रूप से बेलवाला पार्क, अलकनंदा घाट, गंगा वाटिका मां गंगा के किनारे फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज मंडल ने पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा की जीविका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य के कोने-कोने में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को पहचान दिलाने में संजय चोपड़ा द्वारा वर्ष 2001 में छोटा सा संगठन बनाकर शुरूवात हरिद्वार से की गई थी। आज पूरे उत्तराखंड में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में निर्विघ्न रुप से अपना कारोबार संचालित कर रहे हैं यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि का श्रेय लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा को जाता है।
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश के संगठन मंत्री राजेंद्र पाल ने कहा कि हमारे महबूब नेता संजय चोपड़ा के जन्मदिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाए जाने के संकल्प के साथ समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सावन के इस पवित्र महीने में वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में दूरदराज से आने वाले कांवड़ियों को भी मां गंगा के संरक्षण हरिद्वार तीर्थ की मर्यादा बनाए रखने के लिए जन जागरण अभियान चलाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किए जाने का यह मिशन जारी रहेगा।
पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा के जन्मदिवस पर संयुक्त रूप से वृक्षारोपण करते सामाजिक कार्यकर्ताओं में श्रीमती पूनम माखन, नंदकिशोर नंदू, प्रद्युमन सिंह, कमल पंडित, हेमंत कुमार, मोहनलाल, सचिन राजपूत, चंदन सिंह रावत, वीरेंद्र प्रभात, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, ओमप्रकाश भाटिया, मानसिंह, सचिन बिष्ट, कुंवर सिंह मंडवाल, आजम अंसारी, कामिनी मिश्रा, सीमा देवी, पुष्पा दास, संगीता चौहान, मंजू पाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।