हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ शुरू हुई कांवड़ यात्रा, डीएम, एसएसपी, श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने किया गंगा पूजन, देखें वीडियो…
हरिद्वार। आज से सावन महीने की शुरुआत हो गई है। जिसके साथ ही सावन के महीने में हरिद्वार से चलने वाली कांवड़ यात्रा की भी विधिवत रूप से शुरुआत हो गई है। आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसडीएम पूरण सिंह राणा, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह सहित मेले की व्यवस्थाओं में लगे तमाम अधिकारियों ने गंगा पूजन कर विधिवत रूप से कांवड़ मेले की शुरुआत की।
सभी ने गंगा मैया से कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराने की भी प्रार्थना की। आज से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है इस बार प्रशासन द्वारा करीब 05 करोड़ शिवभक्त कांवड़ियों के जल भरने हरिद्वार आने की उम्मीद जताई गई है जिसको देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।