धूमधाम से किया गया प्रथम स्थापित श्री शनिदेव मंदिर, गौशाला का शुभारम्भ…

हरिद्वार। प्रथम स्थापित श्री शनिदेव मंदिर, निकट रानीपुर झाल, दिल्ली रोड की नई गौशाला का शुभारम्भ बड़े धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, विधायक रवि बहादुर, गोसेवक वैराग्यनाथ, गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गौसेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गौसाई, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप मे सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती नूपुर वर्मा शामिल हुए।

मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने कहा कि गौ-सेवा का काम हर व्यक्ति को करना चाहिए। आज जगह की कमियों के कारण गौशालाओं को सहयोग करना बेहद जरुरी है क्योंकि दूध की कमी की पूर्ति और गौमाता का संरक्षण यहीं गौशाला पूर्ण कर सकती है परन्तु इसके लिए हर व्यक्ति क़ो सहयोग करना चाहिए। उन्होंने गौशाला शुरू करने के लिए शनि परिवार के सभी सदस्यों व विशेषकर संस्था के सचिव अनिल भास्कर क़ो शुभकामनायें दी और कहा कि जो सहयोग निरंतर आवश्यक होगा वह गौ माता के लिए करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि वह खुद गौ माता के सहयोग के लिए तत्पर रहते है। इस अवसर पर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने श्री शनिदेव गौशाला क़ो एक लाख रूपये देने की घोषणा की।

राजस्थान से आये गौसेवक संत वैराग्य नाथ ने कहा कि जिसने गौ-सेवा की उसके परिवार में सदैव उन्नति होती है, गौ माता की सेवा माँ का स्वरुप मान कर की जानी चाहिए। वैराग्यनाथ द्वारा एक गाय से शुरू की गई उनकी गौशाला आज 03 गौशालाओं में बढ़ गई।
गौ-सेवा आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल ने बताया कि सरकार का ध्यान गौ वंश क़ो बढ़ाने और उनकी सेवा करने वालों पर निरंतर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से गाय माता की सेवा करने वालो क़ो नियमानुसार सहयोग सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका विभाग इस विषय पर निरंतर सक्रिय रहकर कार्य कर रहा है। उन्होंने श्री शनिदेव गौशाला के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

विधायक रवि बहादुर ने कहा कि भगवान शनिदेव जी का आशीर्वाद सदैव उनपर रहा, अब गाय माता की सेवा का आशीर्वाद भी उन पर रहेगा। रवि बहादुर ने कहा कि अनिल भास्कर के प्रयास से बनी इस गौशाला क़ो हम सभी मिलकर सहयोग करने का कार्य करेंगे। विधायक बहादुर ने भगवान शनिदेव जी से जुड़े संस्मरण सबसे साँझा किये और सभी सहयोग का वालो का आभार व्यक्त किया।
गौ-सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गोसाई ने कहा कि वह और अंथवाल जी सदैव गौ-सेवा के लिए तत्पर रहते है, गोसाई जी ने कहा कि गौ माता के कारण ही वह अन्य कार्य छोड़कर अल्प समय में मिले निमंत्रण क़ो स्वीकार कर पहुंचे। गोसाई जी ने कहा कि इस गौशाला क़ो भी नियमानुसार जो भी सहयोग मिल सकता है उसके लिए अध्यक्ष जी निश्चित सहयोग करने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष पदम् प्रकाश शर्मा ने कहा कि संस्था क़ो आगे बढ़ाने का कार्य अनिल भास्कर के नेतृत्व मे गतिमान है तथा वह और अन्य सभी सदस्य निरंतर सहयोग देकर भगवान शनिदेव जी के साथ साथ गाय माता का भी आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक महेश्वर प्रसाद चमोला शास्त्री ने कहा कि अनिल भास्कर के अथक प्रयास से कम समय मे इस गौशाला क़ो प्रारम्भ किया गया। अनेकों लोगों ने इसमें सहयोग दिया और मिलकर गौशाला और संस्था के अन्य कार्यों क़ो आगे ले जाने का कार्य करेंगे। अनिल भास्कर ने सभी का आभार करते हुए कहा कि यह गौशाला बहुत बड़ी गौशाला नहीं है लेकिन प्रयास रहेगा कि सभी के सहयोग से बढ़ी गौशालाओ मे गिनती करवाई जा सके। भास्कर ने कहा कि उनका सपना गौशाला स्थापना का था जो सभी के सहयोग से सफल हुआ।

इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष मित्तल, महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, संस्था के सदस्य आर.आर. शर्मा, समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा, राजेश जैन ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में विनय गोयल, रमेश वर्मा, विभाष मिश्रा, हिमांशु बहुगुणा, रवि वर्मा, शक्तिवर्धन, उद्योगपति अनीत मिश्रा व लाल बहादुर गुप्ता, सचिन गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि, सुखमिंन्द्र वाल्मीकि, पवन खंडेलवाल, पवन बंसल, अजय गुप्ता, बलविंदर सिंह, मक़बूल कुरैशी, बसंत चौहान, नेहा मलिक, दीपिका बहादुर, सपना सिंह, रश्मि गोयल, नेहा सिंह, गरिमा अग्रवाल, अंकुर जैन, समर्थ अग्रवाल, मनोज जाटव, हिमांशु गुप्ता, मालिनी चौधरी, जगदीप असवाल, राजेंद्र श्रीवास्तव, बृजमोहन बर्थवाल, रवि बेलवाल, सुधीर शर्मा, नन्दकिशोर काला, भुवन जोशी, सुधीर मिश्रा, किशोर जोशी, राहुल सिंह, प्रतीक कुमार, कार्तिक कुमार, बलबीर सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!