अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को मोदी ने भेंट किए उत्तराखंड के बासमती चावल, कृषि मंत्री ने जताया प्रधानमंत्री का आभार, देखे वीडियो…
देहरादून। अपने अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में उत्पादित लंबे दाने के चावलों को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में भेंट करने पर प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव को दर्शता है। उन्होंने उत्तराखंड के लंबे चावल को विश्व पटल पर एक नई पहचान देकर राज्य के कृषकों का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह समूचे प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। इसके मंत्री गणेश जोशी ने समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार भी प्रकट किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो दस दान राशि अमेरिका के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भेंट किए उनमें उत्तराखंड का लंबे दाने वाला चावल भी शामिल है।