हरिद्वार पुलिस ने दबोचे अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य, 12 दो पहिया वाहन बरामद…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। अलग-अलग समय में हरिद्वार के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी हुई मोटरसाइकिलों को बरामद करने हेतु पुलिस की इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल इनपुट के आधार पर टीमें लगी हुई थीं।

इसी दौरान वाहन चोर गैंग के सक्रिय होने की सूचना पर बीते कुछ समय से मुखबिर तंत्र के माध्यम से गैंग के संदिग्ध क्रियाकलापों पर नजर रखी जा रही थी। बीते रोज मुखबिर द्वारा उपलब्ध करायी गई ठोस सूचना के आधार पर पुलिस टीम सक्रिय चल रहे अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को खडखड़ी क्षेत्र से चोरी की 02 मोटर साइकिलों सहित दबोचने में सफल रही।

की गई पूछताछ के आधार पर गैंग द्वारा कोतवाली हरिद्वार, रानीपुर, थाना लक्ष्मण झूला, कोतवाली ऋषिकेश, कोतवाली रूडकी आदि क्षेत्रो से दोपहिया वाहन चोरी करने की जानकारी मिली। गिरोह की निशांदेही पर पुलिस टीम ने मोतीचूर जंगल से 09 मोटर साईकिलें व 01 स्कूटी बरामद की। उपरोक्त बरामद वाहनों की बाजारु कीमत ₹10 लाख के करीब है।

गिरोह के कुछ सदस्य इससे पहले भी वाहन चोरी व लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं।

अभियुक्तों का विवरण…
1- आलोक पुत्र अविनाश निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना मकलगंज जिला लखीमपुर खीरी उ.प्र., हाल निवासी कृपाल आश्रम रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार (BAपास)
2- संदीप पुत्र रुहला, निवासी ग्राम हराठी जनता रोड थाना जनकपुरी सहारनपुर उ.प्र.
3- ईमरान पुत्र रियासत, निवासी ग्राम सुल्तानपुर दोस्त थाना डिलारी मुरादाबाद उ.प्र. हाल ब्रहमपुरी सिडकुल हरिद्वार (ITI /BA) पास।
4- कुर्बान पुत्र अलीहसन, निवासी मौहल्ला गुलाम औलिया थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ.प्र.

बरामदगी…
1- मोटरसाईकिल -02
2- एक्टिवा रंग सफेद-01
3- सुपर स्पलेण्डर -08
4- YAMAHA R-15 बिना नम्बर प्लेट-01

आपराधिक इतिहास अभियुक्त आलोक तिवारी…
1- मु.अ.स. 631/20 धारा 41/102 दप्रस व 411.413.414.34 भादवि चालानी कोतवाली ज्वालापुर।
2- मु.अ.स. 533/22 धारा 379.411 भादवि थाना सिडकुल हरिद्वार।
3- मु.अ.स. 535/22 धारा 379.411 भादवि थाना सिडकुल हरिद्वार।
4- मु.अ.स. 379/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी थाना सिडकुल।
5- मु.अ.स. 629/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी कोतवाली ज्वालापुर।
6- मु.अ.स. 364/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी थाना रानीपुर हरिद्वार।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त कुर्बान…
1- मु.अ.स. 631/20 धारा 41/102 दप्रस व 411.413.414.34 भादवि कोतवाली ज्वालापुर।
2- मु.अ.स. 629/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी कोतवाली ज्वालापुर।
3- मु.अ.सं. 379/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी थाना सिडकुल।
4- मु.अ.सं. 364/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी थाना रानीपुर हरिद्वार।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त इमरान…
1- मु.अ.स. 91/23 धारा 392.411 भादवि चालानी थाना रानीपुर हरिद्वार।
2- मु.अ.स. 19/20 धारा 354.504.506 भादवि चालानी थाना श्यामपुर हरिद्वार।

पुलिस टीम…
1- SHO हरिद्वार भावना कैथौला।
2- SSI मुकेश थलेडी।
3- SI खेमेन्द्र गगवार (प्रभारी चौकी खडखडी)
4- SI प्रवीन रावत।
5- HC संजय पाल।
6- HC जितेन्द्र।
7- HC विकास।
8- C. राहुल धानिक।
8- C. अनिल कण्डारी।
9- C. कमल मेहरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!