दलित समाज ने की बेलड़ा घटना की सीबीआई जांच की मांग…
हरिद्वार। दलित समाज के प्रतिनिधियों ने बेलड़ा निवासी पंकज की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। टिबड़ी स्थित रविदास मंदिर में हुई दलित समाज की बैठक को संबोधित करते हुए सीपी सिंह, राजेंद्र श्रमिक व मोदीमल ने कहा कि बेलड़ा में हुई घटना को लेकर दलित समाज में रोष है। आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से षड़यंत्र के तहत घटना को अंजाम दिया गया। सरकार को पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और विरोध कर रहे दलितों पर दर्ज किए गए मुकद्मों को वापस लिया जाए। साथ ही मृतक पंकज के परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए बुजुर्गो, महिलाओं को इंसाफ मिलना चाहिए। ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो, सरकार को इस संबंध में ठोस कदम उठाने चाहिए। रोहित कुमार, तीर्थपाल रवि एवं सुनील कुमार ने कहा कि दलितों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। बेलड़ा घटना की जितने भी कड़े शब्दों में निंदा की जाए, उतना कम है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले में एकपक्षीय कार्रवाई की। पुलिस की मौजूदगी में ही असामाजिक तत्वों ने दलित समाज के लोगों पर हमला कर बुरी तरह पीटा। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यदि पुलिस ने समय रहते हत्या का मुकद्मा दर्ज कर लिया होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे व सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर यदि निष्पक्ष जांच की जाए तो पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। राजदीप मेनवाल, चंद्रशेखर जाटव व भानपाल सिंह ने कहा कि दलित समाज को दबाने के उद्देश्य से पूरी घटना को षड़यंत्र के तहत अंजाम दिया गया। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जाए। पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। मांगे नहीं माने जाने पर महापंचायत और आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बैठक के बाद पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय एससी, एसटी आयोग, मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री, राज्य अनुसूचित जाति आयोग, प्रदेश के मुख्य सचिव, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, नैनीताल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एसएसपी व जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
बैठक में तीर्थपाल रवि, मोदीमल, पीएल कपिल, सोमपाल, रूपसिंह दधेरा, भानपाल सिंह, राजदीप मेनवाल, सतीश कुमार, बालेश्वर, राजेंद्र श्रमिक, चन्द्रशेखर जाटव, खड़क सिंह, सेवाराम भारती, प्रो.धर्मेन्द्र, रफलपाल, सरोज पाल, रूपचंद एडवोकेट, छोटेलाल, ब्रिजेश कुमार, बाबूराम जायसवाल, बलवंत सिंह, सतीश कुमार, एडवोकेट गौतम कुमार, अमन राठौर, जितेंद्र तेश्वर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।