मजार तोड़ने का विरोध कर रही भीड़ पर पुलिस का लाठीचार्ज, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार में अवैध मजार हटाने पहुंची प्रशासन की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर विरोध कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा। अवैध धार्मिक अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज हरिद्वार में प्रशासन ने बहादराबाद क्षेत्र में नहर पटरी के किनारे बनी एक अवैध मजार पर कार्रवाई की। कार्रवाई करने के दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और मजार हटाने का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर मौजूद प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने विरोध करने वाले लोगों को काफी समझाया लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा। जिसके बाद अवैध मजार को बुलडोजर से तोड़ा गया। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है कुछ बेवजह प्रशासन की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है।
बाइट – पूरन सिंह राणा, एसडीएम
[6/12, 20:05] Dharmendra Chaudhary: