सिडकुल में श्रमिकों के शोषण के खिलाफ गरजा सुराज सेवादल, श्रम विभाग कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों से वन 02 वन किए जवाब तलब, देखें 03 वीडियो…
हरिद्वार। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी लेबर कमिश्नर का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। जोशी ने बताया कि श्रम विभाग पूरी तरह भ्रष्टाचार में संलिप्त है। उत्तराखंडियों के लिए 70% रोजगार मात्र एक जुमलेबाजी है किसी भी कंपनी में कोई मानक पूरे नहीं है। श्रम विभाग में वसूली पूरे जोर-शोर से चल रही है और बाहर से आए हुए माफिया राज कर रहे हैं।
सत्यम कंपनी के एक व्यक्ति के इशारे पर पूरी सरकार चल रही है और सत्यम के उत्तराखंडी नौजवान पैदल कर रखे हैं और जगह-जगह धक्के खा रहे हैं। नोटिस-नोटिस का खेल खेल कर आयुक्त व डिप्टी आयुक्त उगाही कर रहे हैं जिस उद्देश्य से इनको रखा गया है सरकार जिस उद्देश्य से इनको तनख्वाह दे रही है उसकी पूर्ति तो हो नहीं रही बल्कि उगाही कर सरकार का पेट भर रहे हैं। बोनस का नोटिस किस आधार पर किया जाता है और किस आधार पर खत्म किया जाता है। संगठन मंत्री आशीष मिश्रा ने बताया कि जब सरकार ने कैश का तामझाम बंद कर दिया है तो किस आधार पर दिया जाता है और क्यों दिया जाता है? ठेकेदारी प्रथा बंद क्यों नहीं की जाती? ठेकेदार मजदूरों का पैसा मार देते हैं और उन पर क्या कार्यवाही होती है? उपाध्यक्ष अजय मौर्य ने बताया की कंपनी में मजदूरों का शोषण हो रहा है विधानसभा अध्यक्ष (रानीपुर) विजेंदर ने बताया कि जो सामान मजदूरों के लिए आता है वह या तो बेच दिया जाता है या फिर अपने ही लोगों को दिया जाता है जिन मजदूरों को दिया जाना चाहिए वहां तक पहुंचता ही नहीं। जल्द ही कार्यशैली में बदलाव नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर अजय मौर्या, अतीश मिश्रा, आशीष मिश्रा, विजेंद्र, राजू मिश्रा, रामावतार, अर्जुन आशीष दीक्षित, अजय सिंह, प्रवीण अग्रवाल, सचिन, मोनू, गुड़िया, सोनम, दीपा, हसीन, सोहन, नेहा ठाकुर, विशाल राणा, आर.सी. पाल, इमरान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।