गोकर्णधाम पीठाधीश्वर ने किया कुम्भ मेला की तैयारियो का निरीक्षण
गोपाल रावत
हरिद्वार। गोकर्णधाम पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर कपिलपुरी महाराज ने शनिवार को जूना अखाड़े में कुम्भ मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक व अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,सचिव श्रीमहंत महेशपुरी ने उन्हे अखाड़े में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कराया। महामण्डलेश्वर कपिलपुरी महाराज ने निर्माणाधीन भण्डार गृह,कोठार तथा साधु-संतो के लिए बनाए जा रहे भवनों का बारीकि से निरीक्षण किया। उन्होंने अग्नि अखाड़ा,आव्हान अखाड़ा तथा जूना अखाड़े की छावनियों तथा चरणपादुकाओं का अवलोकन किया। छावनियों में लगने वाले अस्थायी शिविरों ,पेयजल स्वास्थ्य,विद्युत,शौचालय तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित किए जाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए तथा भूमि समतलीकरण शीघ्र कराए जाने की व्यवस्था किए जाने को कहा। महामण्डलेश्वर कपिलपुरी महाराज ने कुम्भ मेले के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की और श्रीमहंत हरिगिरि महाराज व उनकी कार्यकारिणी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जूना अखाड़ा निरन्तर प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होने अखाडे को अपनी से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।