लॉरेंस विश्नोई के नाम से हरिद्वार के कारोबारी को मिली धमकी, जानिए मामला…
हरिद्वार। सुनील राठी, सुशील मूंछ, जीवा जैसे कुख्यात बदमाशों के बाद अब सिद्धू मुसेवाला की हत्या करा कर देशभर में चर्चित हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की दस्तक हरिद्वार में होने लगी है। लॉरेंस बिश्नोई पर हार्डवेयर कारोबारी के पुत्र को धमकी देने का मामला सामने आया है। मार्च में विश्नोई द्वारा 2000000 रुपए की रंगदारी मांगी गई थी जिसकी जांच पुलिस कर रही है, अब दूसरे नंबर से एक बार फिर कारोबारी को धमकी दी है। गौरतलब है कि 09 मार्च को कारोबारी संतोष महेश्वरी के पुत्र शिवेश महेश्वरी के मोबाइल फोन पर कॉल करके ₹2000000 की रंगदारी मांगी गई थी, रंगदारी मांगने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, पुलिस उस मामले में जांच कर रही थी कि शुक्रवार शाम को शिवेश महेश्वरी के पास फोन पर दुबारा से कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई है।