कांवड़ मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम एसएसपी ने नहर पटरी का निरीक्षण कर दिए निर्देश, देखें वीडियो
हरिद्वार। कांवड़ मेले को एक महीना बचा है ऐसे में जिला प्रशासन तैयारियों में जुट चुका है। हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसएसपी ने कावड़ पटरी का निरीक्षण किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी ,नगर निगम सहित कई विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे। पिछले वर्षो से बेहतर सुविधाए श्रद्धालुओं को प्रधान करने के लिए जिला प्रशासन व्यवस्थाओं का जायजा ले रहा है । डीएम धीरज सिंह गबर्याल ने बताया सभी विभागों को व्यवस्थाओं के संदर्भ में निर्देश दे दिए गए हैं जल्द ही कावड़ यात्रा को लेकर विभिन्न विभागों में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वही पुलिस प्रशासन ने कावड़ यात्रा के दौरान भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अभी से कमर कस ली है ।