एचआरडीए कार्यालय पहुंची विधायक अनुपमा रावत को क्यों आया गुस्सा, क्यों मांगनी पड़ी अधिकारी को लिखित में माफी, जानिए कारण, देखें वीडियो…
हरिद्वार। बुधवार दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्री और हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत और हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता में जबरदस्त नोकझोंक हो गई। दरअसल हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत अपने क्षेत्र में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेने प्राधिकरण के कार्यालय पहुंची थी बताया जा रहा है कि प्राधिकरण के सचिव किसी उच्च स्तरीय बैठक में शिरकत करने गए थे। इस बीच विधायक अनुपमा रावत अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी के कार्यालय में पहुंच गई और अपने विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी जिस पर अधिशासी अभियंता द्वारा उन्हें रिपोर्ट देने के लिए थोड़ा समय मांगा गया, जिससे विधायक अनुपमा रावत नाराज हो गई। इस बीच दोनों ओर से जमकर नोक-झोंक हुई। आनन-फानन में पहुंचे आलाधिकारियों ने विधायक अनुपमा रावत को समझाने की कोशिश की लेकिन अनुपमा रावत ने लिखित माफी मांगने की बात कहते हुए विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी। विधायक अनुपमा रावत के अनुसार राज्य भर में नौकरशाही के बुरे हाल हैं हालात यह हैं कि अधिकारियों को विधायकों के विशेषाधिकार के बारे में भी नहीं पता। अधिकारियों ने प्राधिकरण को भ्रष्टाचार का अड्डा बना डाला है। विधायक के कड़े तेवर के बाद आखिरकार अधिशाषी अभियंता ने लिखित माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ।