बिना सूचना के कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्राधिकरण की टीम का लोगों ने किया विरोध, देखें वीडियो…
हरिद्वार। बिना सूचना के इंद्रलोक कॉलोनी में घरों के बाहर बने रैंप तोड़ने पहुंची हरिद्वार विकास प्राधिकरण की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने प्राधिकरण की टीम का जमकर विरोध किया। विरोध के चलते टीम को कार्रवाई रोक कर बैरंग लौटना पड़ा। प्राधिकरण की टीम द्वारा बिना सूचना के की जा रही कार्यवाही से कॉलोनी वासियों में रोष बना हुआ है
दरअसल सोमवार शाम इन्द्रलोक कॉलोनी में घरों के बाहर एचआरडीए की टीम द्वारा तोड़फोड़ शुरू कर दी थी, सूचना पाकर समिति के पदाधिकारियों ने मौके पर कार्यवाही का विरोध किया, जिसके बाद एचआरडीए को यह कार्यवाही रोकनी पड़ी।