रामकृष्ण मिशन सेवा सेवाश्रम कनखल में हुआ निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
हरिद्वार। बीपी जैन कौशल विकास केंद्र हरियाणा के सहयोग से रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल हरिद्वार में आज निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचकर बड़ी संख्या में लोगों ने नेत्र स्वास्थ्य लाभ उठाया । शिविर में जांच कराने आए मरीजों को निशुल्क दवाई और चश्मे भी वितरण किए गए।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल के सचिव स्वामी विश्वेशानंद महाराज ने बताया की बीपी जैन कौशल विकास केंद्र हरियाणा की मदद से आज यह कैंप आयोजित किया गया था
जिसमे 150 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया,
140 के मरीजों को मुफ्त चश्मा और दवाई बाटी गई।