अवैध मजारों पर मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान, विहिप की बैठक में बोले मुख्यमंत्री -देखें वीडियो…
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से अवैध मजारों को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में अवैध ढांचों का जड़ से सफाया किया जायेगा। आज हरिद्वार स्थित श्री कृष्ण निवास आश्रम में विहिप की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में भाग लेने पहुंचे सीएम धामी ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ अपना भाषण शुरू किया और जय श्री राम के उद्घोष के साथ ही भाषण समाप्त किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में धर्म के नाम पर बड़ी संख्या में अवैध ढांचे खड़े हो गए है। सरकार ने अभी तक सैकड़ों ढांचे हटा दिए है लेकिन अवैध ढांचों की ये संख्या हजारों में जाएगी। जब तक इन ढांचों को जड़ से सफाया नही किया जाता तब तक कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट बनकर तैयार हो गया है। इसके लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट भी 30 जून तक आ जाएगी। जल्द ही सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू करने वाला राज्य उत्तराखंड देश के अन्य राज्यों के लिए मॉडल के रूप में काम करेगा।