बड़ी खबर। आंधी तूफान से गिरा विशालकाय पेड़, एक मासूम की मौत, कई घायल, देखें वीडियो…
हरिद्वार। मंगलवार देर रात आई आंधी ने हरिद्वार में कई जगह तबाही मचा दी। ज्वालापुर के कटहरा बाजार में एक विशालकाय पेड़ गिर जाने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि 06 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लंबे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान डीएम और एसएसपी भी मौके पर डटे रहे। स्थानीय लोगों की मदद से देर रात पेड़ और मलबे के नीचे दबे हुए 06 लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है। मंगलवार रात को आए तूफान से क्षेत्र में कई जगहों पर हालात अस्त-व्यस्त है और कई पेड़ गिरने की भी जानकारी मिल रही है।