सोनिया बस्ती में सड़क निर्माण कार्य का विधायक, पार्षद और मेयर प्रतिनिधि ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। वार्ड 42 स्थित सोनिया बस्ती में सड़क निर्माण कार्य का विधायक, पार्षद और मेयर प्रतिनिधि ने स्थानीय निवासियों के साथ नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जनप्रतिनिधि द्वारा जनता के कार्य करने चाहिए। जनता विकास कार्यों के लिए विधायक, मेयर, पार्षद, सांसद आदि का चुनाव करती है। कांग्रेस सदैव विकास कार्यों के पक्ष में रही है। पार्षद दीपिका बहादुर ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा के सहयोग से वार्ड में विकास कार्य प्रगति पर हैं। बीजेपी सरकार होने के कारण विकास कार्यों में देरी हुई लेकिन फिर भी वार्ड की कॉलोनियों में सड़क, नाली, सीवर, पथ प्रकाश आदि कार्य करवाए जा रहे हैं।
मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि मेयर प्रत्येक वार्ड में कार्य करवा रही है। इसके साथ ही नगर निगम की संपत्ति पर हो रहे अवैध कब्जे भी मेयर द्वारा हटवाए जा रहे हैं। किसी को भी अवैध कब्जे करने नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरेशी, मकबूल कुरेशी, पार्षद सोहेल कुरेशी, शहजाद फाइटर, सुनील कुमार, सतेंद्र वशिष्ठ, शाईदा कुरेशी, वसीम कुरेशी, सुजात कुरेशी, जुल्लू कुरेशी, आबाद, मयंक सिंह आदि उपस्थित थे।