बलात्कार के फर्जी मुकदमे रोकने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को एलएलबी के छात्र ने लिखा पत्र, दिया सुझाव, जानिए…
हरिद्वार। दुष्कर्म और बलात्कार के फर्जी मुकदमों की बढ़ोतरी होने पर जगजीतपुर निवासी एलएलबी के छात्र कमल भदौरिया द्वारा मुख्यमंत्री को इस संबंध में हस्तक्षेप करने के लिए प्रार्थना पत्र भेजा है कि महिला दुष्कर्म और बलात्कार के जो मुकदमे थानों में और कोर्ट में फर्जी लिखवा रही हैं, उनसे एक शपथ पत्र नारको टेस्ट कराए जाने के लिए निर्देशित करने के बाबत अधिकारियों के लिए कहा है, और इस नारको टेस्ट कराए जाने के आदेश हो जाने बाद फर्जी दर्ज हो रहे दुष्कर्म व बलात्कार के मुकदमों में 99% बंद हो होंगे। संबंधित झूठे मुकदमे दर्ज होने बंद हो जाएंगे साथ ही पुलिस पर भी बिना किसी कारण के समय की बर्बादी व झूठे सच्चे मुकदमों में जेल पुरुष को भेजने की बाबत समय बचेगा।
अधिकतर ब्लैक मेलिंग वह किसी की छवि को खराब करने के लिए आजकल इस प्रकार के मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं हाल में ही हरिद्वार के एक संत के खिलाफ मुकदमा बाहर के प्रदेश में दर्ज हुआ स्वयं मेरे द्वारा उस महिला व संत अन्यों की मोबाइल की लोकेशन की बाबत जब जांच कराई गई तो उनकी लोकेशन आपस में लगभग 200 से ढाई सौ किलोमीटर के बीच में थी लेकिन उस महिला ने तो उन संत की छवि खराब कर दी, यदि ऐसे में शुरू में ही नारको टेस्ट के लिए शपथ पत्र महिला से लिया जाए तो 99% फर्जी मुकदमा दर्ज होने बंद हो जाएंगे। इस संबंध में पूरी आशा है कि आदेश होने के बाद इन मुकदमों में काफी रुकावट लगाएगी।