घर के भीतर चोरी की घटना को दिया था अंजाम, 48 घंटे के शत प्रतिशत बरामदगी के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार / बुग्गावाला। सोमवार को बंदरजूड बुग्गावाला निवासी गुलफान व इरफान द्वारा खुद के घरों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने संबंधी मुकदमा थाना बुग्गावाला पर दर्ज कराया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 48 घंटे के भीतर ही शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए 03 आरोपियों को कुड़कावाला तिराहा से दबोचा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त…
1. राशिद पुत्र नसबू, निवासी बन्दरजूड थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार।
2. शौकीन पुत्त हुसैन, निवासी उपरोक्त बन्दरजूड।
3. भूरा पुत्र दिलशाद, निवारी उपरोक्त।
बरामदगी…
1- कान की बाली- 02
2- मोबाइल- 02
3- नगदी ₹10500/-
4- एक गैस सिलेण्डर।
पुलिस टीम…
1-थानाध्यक्ष बुग्गावाला अनिल चौहान।
2- I/C अमानतगढ़ समीप पांडे।
3- कानि. हरिओम।
4- कानि. मोहित।
5. कानि. विक्रम।
6- कानि. रमेश राणा।