नई दिल्ली में आयोजित हुई नासवी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, 24 बिंदुओं के साथ बनी आपसी सहमति…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
नई दिल्ली / हरिद्वार। नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आयोजन नई दिल्ली स्थित वाईसीए गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने की, बैठक में अब तक किए गए कार्य आगामी योजना का लेखा-जोखा राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। नासवी की बैठक में उत्तराखंड के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए नासिक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने अपने रचनात्मक सुझाव के साथ पूरे उत्तराखंड राज्य में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया। नासवी की बैठक में आगामी योजना के साथ भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन पार्ट 02 में भारतवर्ष के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को 100% राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम के लाभ के साथ भारत सरकार को सुझाव व 24 बिंदुओं पर आपसी सहमति के साथ आगामी योजना का प्रारूप भी तैयार किया गया।
इस अवसर पर नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि नासवी के लंबे संघर्ष के परिणाम स्वरूप वर्ष 2014 में केंद्र सरकार द्वारा पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम घोषित किया गया लेकिन लगभग 10 वर्ष पूरे हो जाने के उपरांत भी देश के कई राज्यों में स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट लागू नहीं किया गया जो की चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि आगामी 09 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में नासवी से संबद्ध रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स संगठन पूरा सप्ताह जन जागरण अभियान चलाकर राज्य सरकारों को जगाने के लिए क्रांति आंदोलन चलाए जाएंगे।
इस अवसर पर नासवी के राष्ट्रीय समन्वय अरविंद सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आगामी मानसून सत्र के दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन पार्ट 02 कानून में संशोधन कर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की आजीविका सुरक्षित व संरक्षित हो सके इसके लिए नासवी द्वारा बिंदु पर देश के सभी राज्यों के स्ट्रीट वेंडर्स संगठनों के प्रतिनिधियों से विचारों का आदान-प्रदान किया गया है। सभी सदस्य संगठनों की सहमति के साथ भारत सरकार को आगामी दिनों में सुझाव प्रेषित किए जाएंगे।
इस अवसर पर नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य, लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के संयुक्त नेतृत्व में देश के सभी महानगरों के नगर निगमों को स्मार्ट सिटी के तहत विकसित किया जा रहा है जोकि हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम के तहत, उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार शहरी समृद्धि में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मलित किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है। उन्होंने यह भी कहा केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा भारतवर्ष के सभी राज्यों के नगर निगम व नगर आयुक्त रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर संगठनों को आमंत्रित कर विज्ञान भवन में एक कार्यशाला किया जाना न्याय संगत होगा।
नासवी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में मुख्य रूप से लगभग 24 राज्यों के संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे उत्तर प्रदेश लखनऊ से गोकुल प्रसाद, इरशाद अहमद, वाराणसी से अभिषेक निगम, पंजाब लुधियाना से टाइगर सिंह, महाराष्ट्र मुंबई से जय सिंह शंकर, राजस्थान जयपुर से बनवारी लाल, चेन्नई से महेश्वरानंद, अहमदाबाद गुजरात से शबीर अहमद, कर्नाटका से जफर खान, पश्चिम बंगाल कोलकाता से चंद्रलेखा, तमिलनाडु से पहुंच अम्मा जलगांव, महाराष्ट्र से उना जी, रेनू शर्मा, नई दिल्ली से कमल उपाध्याय आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।