ज्योतिष पीठ ने चमोली आपदा के बचाव कार्यों में लगे कर्मचारियों को पेयजल और खाद्य सामग्री बांटी
सुमित यशकल्याण
चमोली। ज्योतिष एवं द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निर्देश पर तपोवन एवं रेणी क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य में लगे राहत कर्मियों को पेयजल एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि रविवार कोण ऋषि गंगा एवं धौलीगंगा में आए जल प्रलय के बाद इन क्षेत्रों में जल प्रलय से जो तबाही मची , उसके प्रति ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने गहरी संवेदना व्यक्त की है । शंकराचार्य ने भगवान बदरीनाथ एवं द्वारकाधीश से मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की । उन्होंने बताया कि शंकराचार्य के निर्देश पर बचाव एवं राहत कार्य मे लगे ,सेना ,आईटीबीपी ,एसडीआरएफ एवं स्थानीय प्रशासन के कर्मियों को पेयजल एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई। स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि प्रभावित लोगों की रहने एवं खाने की व्यवस्था ज्योतिमठ परिसर में की गई ह। इस संदर्भ में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की ओर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक पत्र भी प्रेषित किया गया है।