हरिद्वार प्रशासन ने अतिक्रमण कर बनाई गई चंदन वाला पीर की मजार पर चलाया बुलडोजर, सिंहद्वार चौराहे से हनुमान जी की मूर्ति हटाई, जानिए…
हरिद्वार। शनिवार को आर्यनगर चौक स्थित सड़क मे बनी हुई मजार एवं सिंहद्वार चौक में सड़क पर बने हुए हनुमान मंदिर को प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन चलवा कर हटवा दिया गया।
इससे पूर्व 03 दिन पहले लालजीवाला क्षेत्र में 07 हिंदू धार्मिक संरचनाएं एवं श्यामपुर क्षेत्र में 06 मजारों को हटाए जाने का कार्य किया गया था।
माननीय उच्चतम न्यायालय में दायर एसएलपी 24083/2018 सुनीता बनाम उत्तराखंड राज्य में माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा 24 घंटे के अंदर सार्वजनिक मार्ग में जो भी धार्मिक संरचनाएं अवस्थित हो को हटाए जाने के निर्देश दिए गए थे एवं माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड में योजित पीआईएल 45/2013 मनमोहन लखेडा बनाम उत्तराखंड राज्य में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक मार्गों पर स्थित किसी भी प्रकार की अवैध संरचना को उक्त स्थल पर धारा 144 लगाते हुए 24 घंटे के अंदर हटाया जाए।
आज आर्यनगर चौक एवं सिंहद्वार से हटाए गए मजार एवं हनुमान मंदिर को हटाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा स्वयं सभी पक्षों को सुनकर प्रकरण का परीक्षण किया गया एवं माननीय उच्चतम न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में तत्काल उक्त धार्मिक संरचनाओं को हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
उक्त के अनुपालन में सभी पक्षों के सहयोग से धार्मिक संरचनाओं को हटाए जाने का कार्य शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न किया गया जिस हेतु ज़िलाधिकारी विनय शंकर पांडेय एवम् उप जिलाधिकारी हरिद्वार पूरण सिंह राणा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।