साइबर ठगों ने ठगे 04 लाख रु, घर बैठे पार्ट टाइम जॉब देने का झांसा देकर युवक से ठगी, जानिए मामला…
हरिद्वार। हरिद्वार के थाना सिडकुल क्षेत्र में पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है, साइबर ठगों ने युवक से ऑनलाइन ₹400000 ठग लिए हैं।
सिडकुल थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि सिडकुल नवोदय नगर निवासी अरविंद कुमार ने शिकायत देकर बताया कि 19 अप्रैल को उनके व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम नौकरी के लिए एक लिंक आया था, लिंक को क्लिक करने के बाद वह एक इंस्टाग्राम के ग्रुप पर जुड़ गए थे, ग्रुप में उन्हें बताया गया था कि उन्हें ऑनलाइन ₹3000 जमा करने हैं बदले में उन्हें मूलधन राशि और कमीशन मिलना शुरू हो जाएगा। जिसके बाद अरविंद ने ₹3000 जमा कर दिए बाद में उसके खाते में कमीशन के तौर पर ₹3000 पहुंचे, इसके बाद खाते में उन्होंने ₹400000 ऑनलाइन जमा कर दिए, अब पैसे जमा कराने वाले लोग उनका फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।