धामपुर पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश,नगर पालिका चुनावो में अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी लीना सिंघल को दिया आशीर्वाद
धामपुर । प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम,हरिद्वार के पीठाधीश्वर एवं महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज आज बिजनौर जिले के धामपुर में पहुंचे, जहां उन्होंने नगर पालिका परिषद धामपुर की अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी लीना सिंघल को माता की चुनरी उढ़ा कर आशीर्वाद दिया,
स्वामी जी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगीना लोकसभा सीट के संयोजक महेंद्र धनौरिया के आवास पहुंचे, रुद्राक्ष की माला पहना कर महेंद्र धनौरिया को आशीर्वाद दिया और चुनाव को लेकर चर्चा की। इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वार्ड नंबर 20 से बीजेपी की ओर से सभासद पद हेतु प्रत्याशी सुमित महेश्वरी ने भी गुरुजी से आशीर्वाद लिया
,
इस मौके पर इस स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश और देश में गरीब,मजदूर और किसानों के साथ सभी वर्गो के विकास के लिए काम कर रही है, उत्तर प्रदेश में इन दिनों मिनी सरकार के चुनाव चल रहे हैं, उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीत कर प्रदेश में मिनी सरकार बनाएंगे। उन्होंने धामपुर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी लीना सिंघल को जीत का आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर राकेश चौधरी ,भूपेंद्र सिंह बॉबी , विभूति कांत शर्मा, अभिषेक गुप्ता,गोपाल मोहन महेश्वरी, शुभम धनेरिया ,मनोज कात्यान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे,