हरिद्वार पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए…
हरिद्वार। हरिद्वार में पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल पर एक युवती ने अश्लील हरकत कर दुष्कर्म करने के प्रयास करने का आरोप लगाया है । शिकायत के बाद हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शिकायत है कि युवती का रिश्तेदार पीएसी में हेड कांस्टेबल है जिसकी वजह से युवती का अक्सर उनके घर पर आना जाना रहता था। वह उनके पिता के साथ भी आते जाते रहते थे। हेड कांस्टेबल पर आरोप लगाया है कि घर में अकेला देखकर उसने युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी गई जिसके बाद पूरी घटना युवती ने अपने माता पिता को बताई, उसके बाद तहरीर पर पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।