जीप खाई में गिरने से रेंजर की मौत, दो वन दरोगा घायल, जानिए…
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक वाहन खाई में गिरने से वन विभाग के रेंजर की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दो वन दरोगा घायल हो गए हैं। घटना बुधवार सुबह 10:45 की है जहां रबाडा के समीप वन विभाग का वाहन 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, दुर्घटना में बाराहाट रेंज के रेंजर शंकरानन्द भट्ट की मौत हो गई, जबकि वन दरोगा हर्ष मणिनाथ व लाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का जिला चिकित्सालय में इलाज कराया जा रहा है गंभीर रूप से घायल लाल सिंह को देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है।
रेंजर शंकरानन्द भट्ट 30 वर्ष के थे, वे 2018 बैच के रेंजर थे, अभी ढाई वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी, उनकी पत्नी भी वन विभाग में रेंजर के पद पर तैनात है।