गौशाला में मादा गुलदार ने 03 शावकों को दिया जन्म, देखें मनमोहक वीडियो…
गरूड़ क्षेत्र के सिरकोट गाँव के गौशाले में मादा गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है। गांव के बंजर पड़े गौशाले मादा गुलदार के लिए सुरक्षित प्रसव के ठिकाने बने हुए हैं, मादा गुलदार के तीनों शावको को सिरकोट गाँव में जन्म देने से ग्रामीणो में उत्सुकता बढ गयी हैं, गुलदार के तीनो शावक सभी का मनमोह रहे हैं।