सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, बाइक खंबे से टकराई, जानिए मामला…
हरिद्वार। सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र स्थित कोटवाल आलमपुर निवासी सुभाष और उसका दोस्त जॉनी शनिवार देर शाम बाइक से इकबालपुर जा रहे थे। बाइक जॉनी चला रहा था रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई दोनों दोस्त सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक सुभाष और जॉनी की गहरी दोस्ती थी, अक्सर दोनों साथ ही काम पर जाया करते थे, सुभाष लोहे की रेलिंग लगाने का काम करता था वही जॉनी की टायर पंचर की दुकान थी अक्सर दोनों साथ ही आया-जाया करते थे।