सिटी कॉम्प्लेक्स में हुआ हरिद्वार एवं रुड़की के दंत चिकित्सकों का बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन…
हरिद्वार। रविवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन हरिद्वार शाखा हरिद्वार एवं रुड़की के दंत चिकित्सकों के बीच बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में किया गया। जिसमे कुल 05 फॉर्मेट में मैच खेले गए, जिसमे 40 डॉक्टरो ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल सेमी फाइनल के रोमांचक मैच में डॉ. नीरज ने फाइनल में जीत दर्ज की। महिला सिंगिल में डॉ. आरुषि ने जीत दर्ज की, पुरुष डबल में डॉ. नीरज, डॉ. गगन ने जीत दर्ज की। महिला डबल में डॉ. प्रियंका, डॉ. सिन्की, मिक्स डबल में डॉ. आरुषि व डॉ. आकाश ने जीत दर्ज की ।
आयोजन में मनोज गर्ग पूर्व मेयर हरिद्वार, अंतर्राष्ट्रीय शूटर लोकपाल सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरिद्वार नगर सम्पर्क प्रमुख अमित शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे तथा उन्होंने विजई खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट का आयोजन आईडीए हरिद्वार के डॉक्टर सुखपाल, डॉक्टर वेदर एवं डॉक्टर कुलदीप सिंह ने किया। मैच में मुख्य रूप से डॉ. प्रियंका, डॉ. राहुल, डॉ. कुलदीप, डॉ. तनु, डॉ. विश्वास, डॉ. हिमांश , डॉ. चांदनी, डॉ. सिन्की, डॉ. ओसीन आदि उपस्थित रहे।