खनन कारोबारी को मिली डंपर से कुचलकर मारने की धमकी, जानिए मामला…
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में खनन सामग्री का कारोबार करने वाले कारोबारी को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस के अनुसार जगजीतपुर निवासी जाति राम जो कि खनन सामग्री बेचने का कार्य करता है। उसको मोबाइल फोन पर सरदार रवजोत सिंह निवासी श्यामपुर ने गाली गलौज और डंपर से कुचलकर मारने की धमकी दी है जिसके बाद पीड़ित घबराया हुआ है पीड़ित ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।