भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शहादत दिवस पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि


हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में युवाओं ने शहीद स्मारक 23 मार्च पार्क में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए बलिदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमेशा वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान का ऋणी रहेगा।
बृहस्पतिवार को शहादत दिवस मनाते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने कहा कि शहीद—ए—आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के सर्वोच्च बलिदान से देश की आजादी के मतवालों को प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के प्राण न्यौछार करते हुए देश वासियों को खुली सांस देने के लिए जो आजादी दिलाई, राष्ट्र हमेशा वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान का ऋणी रहेगा। विक्रम भुल्लर ने कहा कि आज भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार बलिदानियों के सपने का देश बनाने का काम कर रहे हैं। पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिनव चौहान, पूर्व मंत्री संदीप प्रधान ने युवाओं को नशाखोरी से दूर रहने को प्रेरित करते हुए कहा कि नशा युवाओं को गलत संगत में डालने का काम कर रहा हैं, यदि युवा पीढ़ी नशे और कुरूतियों की ओर अग्रसरित रही तो शहीदों का अपमान होगा।
इस मौके सतविंदर सिंह, दीपांशु शर्मा, गौरव सावंत, शाहरूख, सागर, वासु, विशेष चौधरी, अंकुर सैनी, मृदुल, अनमोल, अभिषेक चौधरी, ऋतिक चौधरी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!