हरिद्वार में बारिश के चलते यह स्कूल हुआ जलमग्न, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार में हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गैंडीखाता क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुज्जर बस्ती फर्स्ट बारिश से पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। जिसके चलते स्कूल में आज पढ़ाई प्रभावित हो गई है। स्कूल के स्टाफ ने बताया कि स्कूल में बाउंड्री ना होने के कारण बारिश के बाद खेतों का पानी स्कूल के ग्राउंड में भर गया है जिसके चलते स्कूल आने वाले छात्रों को जहां एक तरफ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्कूल जलमग्न होने के कारण शैक्षिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।