बरेली से कलियर परिवार के संग आई 04 साल की बच्ची भीड़ में हुई गुम, पुलिस ने ढूंढा…
हरिद्वार / कलियर। शनिवार को पुलिस टीम द्वारा पिरान कलियर दरगाह क्षेत्रांतर्गत लावारिस हालत में घूम रही एक बालिका को थाने लाकर उसके परिजनों की तलाश कर थाने बुलाया गया, जिनके द्वारा बताया कि आयात पुत्री हसीन निवासी बरसाना बरेली उम्र 04 वर्ष हमारे साथ कलियर आई थी परंतु भीड़ में हमसे अलग हो गए थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम…
1. हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार।
2. म.का. मनीषा।
3. hg प्रदीप कुमार।
4. महि. hg जोगिंदर कौर