पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी के भाई की हुई गिरफ्तारी…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को पूछताछ उपरांत एसआईटी कार्यालय से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा मुकद्दमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त संजय धारीवाल को छिपाने में सहायता तथा ए.ई भर्ती के अभ्यर्थियों को अपने करनाल स्थित आवास में नकल कराई गई।

डेविड और संजय धारीवाल जो कि उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी है, की गिरफ्तारी पर ₹50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। चल-अचल संपत्ति की कुर्की हेतु 82 सीआरपीसी की कार्रवाई के तहत मुनादी कराई जा चुकी है एवं धारा 83 सीआरपीसी के तहत कोर्ट में अग्रिम कार्रवाई की जा चुकी है। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

नाम पता अभियुक्त…
सुधीर कुमार धारीवाल उर्फ सुशील उर्फ सतीश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार हाल पता नमस्ते चौक के पास प्लेट नम्बर 752 सेक्टर 04 करनाल हरियाणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!