उत्तराखण्ड की प्रतिभाशाली बेटी सुनिता बौड़ाई विद्यार्थी ने प्रदेश को पुन: गोरवान्वित किया

Haridwar/Tushar Gupta

देश के सर्वोच्च संस्थान IISc बंगलूरू में Indian science and Technology Engineering facilities (i-stem.gov.in) का web पोर्टल में बतौर प्रथम महिला जगह बनाई। बताते चलें कि सुनिता जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व जनसंघ पौड़ी गढ़वाल पूर्व जिलाध्यक्ष ताम्म्र पत्र पुरस्कृत स्वर्गीय श्री भुवनेश विद्यार्थी जी की पौत्रवधू है। तथा वर्तमान मे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सद्स्य है। सुनीता जी के अथक प्रयासों व परिश्रम के फलस्वरुप यह उपलब्धि हासिल हुई है। लगातार IITians प्रोफेसर टीम के साथ कार्य कर रही है।


सुनीता विद्यार्थी कहती है कि अभी हाल ही में मा0 प्रधान-मंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भी tweet के माध्यम से i-stem टीम IISc बंगलुरु को शुभकामनाएँ प्रेषित की है।
सुनीता जी सोलर एनर्जी के क्षेत्र में PhD कर रही है। इंजीनियरिंग मे NIT कुरुक्षेत्र से रिन्युबल एनर्जी से पोस्ट ग्रेजुएट है। 11 सालों तक विभिन्न विभागों ( इंडस्ट्रियल तथा टेक्निकल डिपार्टमेंट )में कार्य कर चुकी है टेक्निकल युनिवर्सिटी में भी कई पदों पर सुशोभित रही है। 
उत्तराखंड तकनिकी विश्व विधालय में सौर उर्जा क्षेत्र के विभिन्न प्रोजेक्टस में बतौर नोडल ऑफिसर कार्य कर चुकी है।
सुनीता जी की इस उपलब्धि की सूचना पाकर पूरे परिवार में तथा सांइटिफिक कम्यूनिटी में खुशी की लहर है। सुनिता विद्यार्थी ने प्रथम महिला रीजनल रिप्रेसेंटिव बनाने जाने पर राष्ट्रिय समन्वयक प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव जी (IITD) तथा IISc बंगलुरु टीम का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!