उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन…
गैरसैण/ हरिद्वार। मंगलवार को उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ का प्रतिनिधि मण्डल स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को विधान सभा सत्र के दौरान गैरसैंण में मिला। ड्रग कंट्रोलर के हाल के प्रेषित पत्र के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा हुई तथा ज्ञापन दिया। मंत्री द्वारा पूर्ण आश्वस्त किया गया कि किसी भी दवा व्यवसायी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता में विधायक दलीप सिंह रावत व विधायक व कैमिस्ट भाई आदेश चौहान का विशेष सहयोग रहा ।
जल्द ही औषधि व्यवसायी महासंघ की कार्यकारिणी सभा में भी स्वास्थ्य मंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे।
प्रतिनिधि मंडल कई स्थानों में दवा व्यवसायों पर पुलिस के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार को भी मिला तथा ज्ञापन भी सौंपा। डीजीपी अशोक कुमार ने भी पुलिस के स्तर से किसी भी प्रकार का उत्पीड़न न करने हेतु आस्वस्त किया।