प्रदेश व्यापार मण्डल करेगा व्यापारी महाकुंभ का आयोजन, बैठक में लिया गया निर्णय…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सोमवार को प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अप्रैल महीने में हरिद्वार में व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पूरे प्रदेश के व्यापारी शामिल होगे। महाकुंभ में प्रदेश व देश की सरकार के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा जिनके सामने व्यापारी अपनी समस्या और सुझाव रखेगा।
साथ ही बैठक में जिला अध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने व्यापारी नेता अशोक गिरी व अजीत सिरोही को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदीश क्षोत्रिय को शहर ज्वालापुर, जिला उपाध्यक्ष अशोक गिरी को शहर कनखल व जिला महामंत्री संगीता बंसल को हरिद्वार महानगर का प्रभारी नियुक्त किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि हरिद्वार मे होने वाला यह व्यापारी महाकुंभ व्यापारी इतिहास में ऐतिहासिक होगा इस के माध्यम से पूरे प्रदेश का व्यापारी एक मंच पर आएगा और पहली बार सीधे-सीधे सरकार के सामने अपनी बात रखेगा। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश भर के व्यापारी प्रतिनिधियों को एक साथ बैठाकर मंथन करना है, हर शहर व जिले की समस्या अलग प्रकार की है ऐसे में उन सबको एक साथ मिलकर उनको उठाया जाएगा और उनके हल का समाधान सरकार के साथ बैठकर किया जाएगा। चौधरी ने कहा कि इस आयोजन में प्रदेश व देश की सरकार के प्रतिनिधि शामिल होगे यह महाकुंभ अपने आप में पहला व ऐतिहासिक होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुदीश क्षोत्रिय व जिला महामंत्री संगीता बंसल ने कहा कि व्यापारी महाकुंभ के माध्यम से व्यापारी अपनी आवाज़ को पहली बार खुले रूप से बुलन्द करेंगे और यह पहला अवसर है जब प्रदेश भर का व्यापारी एक साथ बैठ कर मंथन करेगा तथा अपनी समस्या प्रदेश व्यापार मण्डल के बैनर से उठाएगा। यह ऐतिहासिक पहल प्रदेश व्यापार मण्डल ने की है और इसलिए ही आज प्रदेश भर का व्यापारी प्रदेश व्यापार मण्डल से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश मे व्यापारी प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष कनखल पंकज स्वन्नी व ज्वालापुर शहर महामंत्री हरविन्दर सिंह ने कहा कि व्यापारी महाकुंभ व्यापारियों की आवाज़ उठाने की ऐतिहासिक पहल है, इसकी सफलता के लिए अभी पूरे प्रदेश मे जिम्मेदारियां बांटी जाएगी।
बैठक मे मुख्य रूप से अध्यक्ष भीमगोडा व्यापार मण्डल मनीष चौटाला, महामंत्री गौरव वर्मा, आशीष पंवार, विजय धीमान आदि अनेक व्यापारी नेता शामिल हुए।