मुख्य ख़बर हरिद्वार में तीन सीओ के क्षेत्र में फेरबदल, जूही मनराल बनी सीओ सिटी, देखें लिस्ट… admin March 11, 2023 हरिद्वार। जनपद में एसएसपी अजय सिंह ने 03 सीओ के क्षेत्र में फेरबदल किया है। जूही मनराल को सीओ सिटी बनाया गया है, सीओ सिटी रहे मनोज ठाकुर को लक्सर का सीओ बनाया गया है। बहादुर सिंह चौहान को सीओ मंगलौर की जिम्मेदारी दी गई है।